धनबाद, नवम्बर 14 -- हरिणा। संस्कार ज्ञानपीठ पीयूष विहार, हरिणा में शुक्रवार को बाल दिवस हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार राय तथा नीरजा राय द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद शिक्षकों और सभी वर्गों के प्रतिनिधि विद्यार्थियों ने नेहरू जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रार्थना सभा में प्रार्थना, बाल-गीत एवं समाचार प्रस्तुति शिक्षकों द्वारा दी गई, जिसने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। विद्यालय में कक्षा नर्सरी से चतुर्थ तक के बच्चों को उपहार एवं पेंसिल बॉक्स, जबकि कक्षा पंचम से द्वादश तक के विद्यार्थियों को उपहार एवं कलम प्रदान किए गए। सभी बच्चों को बाल-भोग भी कराया गया, जिससे उत्सव का आनंद और बढ़ गया। कार्यक्रम की सफलता में नीरज ...