बोकारो, नवम्बर 15 -- बेरमो, हिटी। 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस बेरमो में शैक्षणिक संस्थानों सहित अन्य जगह-जगह मनाया गया। बेरमो, गोमिया, नावाडीह व पेटरवार अंचल तथा नप फुसरो में आयोजन हुए। फुसरो के मध्य विद्यालय न्यू भागलपुर में बाल दिवस एवं झारखंड स्थापना रजत जयंती के अवसर पर समारोह हुआ। बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, नप फुसरो के अध्यक्ष रहे राकेश कुमार सिंह, बीडीओ मुकेश कुमार, थाना प्रभारी रोहित कुमार, कांग्रेस पार्टी फुसरो नगर अध्यक्ष सूरज मित्तल व पार्षद रहीं अनीता कुमारी सहित अन्य अतिथि शामिल हुए। एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के चंद्रपुरा नर्रा व तेलो शाखा में बाल दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। प्राचार्य प्रतिमा वर्मा की मौजूदगी में बच्चों ने केक काटा तथा बाल दिवस की बधाई दी। डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में पंडित जव...