जमुई, नवम्बर 16 -- जमुई। निज संवाददाता विवेकानंद स्कूल अलीगंज के बच्चों के द्वारा बाल दिवस का शुभ अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री इंस्टॉल लगाया गया जिसमें शिक्षक, शिक्षिका एवं अभिभावको ने भी बढ़ जढ़ कर भाग लिए । फूड स्टॉल : पानीपुरी,चार्ट, बर्गर, पावभाजी, दही बड़ा, केक, झालमुरी ,बिस्कुट, चॉकलेट, चिप्स मिठाई इत्यादि का स्टॉल लगाया गया। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस को हर वर्ष राष्ट्रीय बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर विद्यार्थियों के बीच खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...