गंगापार, नवम्बर 14 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। सेंट थामस मिशन स्कूल जंघई में बच्चों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें बच्चों की प्रदर्शनी ने सभी अभिभावकों के मन को मोह लिया। जंघई सेंट थॉमस मिशन स्कूल में बच्चों ने बाल दिवस 14 नवंबर को अपनी अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। बच्चों ने प्रदर्शनी लगाई और बच्चों ने खाने पीने के दुकानों का मेला भी लगाया। इसमें बच्चों द्वारा मेले में खरीदारी की गई। अभिभावक व अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर बच्चों की उत्साहवर्धन के लिए खरीदारी की जिसमें बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...