रामपुर, नवम्बर 15 -- शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर नगर में दनियांपुर मार्ग स्थित उ.प्रा.वि. में बाल दिवस उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रसीकूद, दौड़, गेंद-दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बेहतरीन हुनर का प्रदर्शन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम समापन पर विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा, सभासद अरविंद जोशी, रियाज हुसैन, साक्षी सक्सेना, तबस्सुम जहां, प्रयंका गुप्ता सुजाता जोशी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...