नैनीताल, नवम्बर 14 -- भवाली। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय डोब ल्वेशाल में शुक्रवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने पं. जवाहरलाल नेहरू का चित्र बनाकर माल्यार्पण किया। शिक्षकों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोहा। बच्चों को पेंसिल सेट, कॉपी उपहार में भेंट किए गए। इस दौरान विजेंद्र सिंह, नमिता शर्मा, बबली, दीप्ति परिहार, बीना, तारा रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...