चतरा, नवम्बर 14 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के निर्देश पर शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभने में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर अधिकार मित्र (पीएलवी) गोविंद ठाकुर, नरेश प्रजापति एवं संदीप कुमार गुप्ता ने बच्चों को नालसा बालकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, मौलिक कर्तव्य, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल श्रम निषेध अधिनियम इत्यादि के बारे में जानकारी दी। बच्चों को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवनी के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बच्चों को बाल सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र पासवान, सहायक शिक्षक सुधीर पासवान सहित दर्जनों ...