चतरा, नवम्बर 14 -- कुंदा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर स्थानीय विद्यालय मेदवाडीह में शुक्रवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को उनके अधिकारों, बाल विवाह, बाल अधिकार, शिक्षा के अधिकार और कानूनी जानकारी के बारे में जागरूक किया गया।कार्यक्रम में अधिकार मित्र अजीत कुमार ने स्कूली बच्चों को विस्तृत जानकारी प्रदान की और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सवालों के जवाब प्राप्त किए।अधिकार मित्र ने कहाँ की कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करना है।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार,सहायक अध्यापक पंकज कुमार...