बगहा, नवम्बर 14 -- नौतन, एक संवाददाता।।बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हर साल की भांति इस वर्ष भी आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय समाजसेवियो व स्कूल के शिक्षको ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, सुई धागा दौड़, चम्मच दौड़ आदि खेलकूद आयोजित की गई। जहां अवल आये छात्र, छात्राओं को मेडल, ट्राफी से सम्मानित किया गया। इस दौरान समाजसेवियों ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। साथ ही खेल के प्रति अच्छा जागृत होती है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस इस तरह के आयोजनों की जरूरत है। मौक़े पर स्कूल के डायरेक्टर अवध किशोर यादव, अरुण कुमार सहित शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्...