फतेहपुर, नवम्बर 14 -- फतेहपुर। पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू यानि चाचा नेहरू का जन्मदिन शुक्रवार को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में बाल मेला का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने खाने पीने की वस्तुओं के स्टाल लगाकर बिक्री करते हुए मेले का लुत्फ उठाया तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं। बाल दिवस पर सुबह से ही स्कूलों में बच्चों के तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर बच्चों ने अपने चहेते चाचा को याद किया। शहर समेत ग्रामीणांचलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां बच्चों द्वारा लगाए गए मेलों में रौनक रही। बच्चों समेत अभिभावक एवं उपस्थित लोगों ने बच्चों की दुकानों से लजीज व्यंजन खरीद कर खाया। विद्यालयों में रही बाल दिवस की...