कोटद्वार, नवम्बर 14 -- नगर निगम के अंतर्गत महादेव सरस्वती शिशु-विद्या मन्दिर हाईस्कूल जशोधरपुर में शुक्रवार को बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य निर्मल कुमार केमनी ने शिशुओं को पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वे देश के पहले प्रधानमंत्री थे। वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे। इसलिए उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनका मानना था कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उन्हें प्यार, देखभाल और उचित शिक्षा मिलनी चाहिए। बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर सम्मानित करते हैं। उन्होंने देश के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। देश की उन्नति में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...