कोटद्वार, नवम्बर 14 -- नगर निगम के अंतर्गत बीईएल रोड स्थित महार्षि विद्या मंदिर में शुक्रवार को बाल दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के बाद कक्षा तीन व बालवाटिका के छात्रों को सिद्धबली और दुर्गा देवी मंदिर में दर्शनों के लिए ले जाया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह गुसाईं ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात उन्होंने छात्रों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर जानकारी दी। कहा कि उनके बच्चों को बहुत प्यार करने के कारण उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बाद कक्षा तीन के छात्रों एवं बालवाटिका के नन्हे-मुन्ने बच्चों को सिद्धबली मंदिर व दुर्गा देवी मंदिर में दर्शनों के लिए ले जाया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद...