सहरसा, दिसम्बर 27 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। अनुमंडल सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा स्थित मध्य विद्यालय रैठी समेत संकुल के कई विद्यालयों में संकुल समन्वयक सह प्रखंड अध्यक्ष बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में वीर बाल दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मध्य विद्यालय रैठी में छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला, पोस्टर निर्माण, रचनात्मक लेखन, निबंध, प्रश्नोत्तरी, ज्ञानवर्धक खेल, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नारा लेखन, समूह चर्चा, सहपाठी शिक्षण, खेल एवं फिटनेस से जुड़ी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा वीर बालकों के सम्मान में जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ...