जमुई, नवम्बर 19 -- बरहट। निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव के कारण 14 नवंबर को बाल दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका था। इसी कारण बुधवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुगुलडीह में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बच्चों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिससे विद्यालय परिसर उत्सव के माहौल से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक सत्यनारायण प्रसाद कुर्मी ने नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की। शिक्षिका शांता उपाध्याय ने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और शिक्षा का महत्व बताया। शिक्षिका चंद्रकिरण सिंह और अर्चना कुमारी ने नेहरू जी के बाल-प्रेम और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। वहीं अमर ज्योति, विनय सिंह और बसंत सिंह ने बच्चों को खेलकूद एवं मानसिक विकास पर प्रेरक विच...