देहरादून, नवम्बर 14 -- - नेताजी संघर्ष समिति के सदस्यों ने जवाहरलाल नेहरू को किया याद देहरादून। पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को नेताजी संघर्ष समिति के कार्यालय में उन्हें याद किया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल और महासचिव आरिफ वारसी ने कहा कि पंडित नेहरू को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी जब हम देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए कार्य करें तभी हम प्रगति की ओर अग्रसर हो सकेंगे। इस दौरान आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती, अतुल शर्मा, पारस यादव, दानिश नूर, गुलाम मुस्तफा, नितिन राठौड़ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...