गढ़वा, नवम्बर 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर के सोनपुरवा स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने बाल मेला का आयोजन किया। बाल मेला में बच्चों ने कई प्रकार के स्टॉल लगाए। अपने स्टाल को आकर्षक रूप से सजा करके उन्हें प्रदर्शित किया। स्टॉल में खाने पीने से लेकर के स्टेशनरी के साथ खेलकूद सामग्री का प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अशोक विश्वकर्मा, प्राचार्य सुनीता विश्वकर्मा के साथ सभी शिक्षकों ने फीता काटकर और चाचा नेहरू के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक अशोक ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे। वह जानते थे कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन को बच्चों के लिए समर्पित कर बाल दिवस के रूप में उपहार दि...