हापुड़, नवम्बर 14 -- बुलंदशहर रोड पर स्थित मिनीलैंड द ग्लोबल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और सरस्वती वंदना के साथ हुई। उसके बाद प्रधानाचार्या पूनम भटनागर ने बच्चों को संबोधित करते हुए बाल दिवस का महत्व बताया। उन्हें कड़ी मेहनत अनुशासन एवं ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां हुई। इनमें नृत्य, गीत, कविता, वाचन और नाटक शामिल रहे। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...