शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- बिज़ी बीज़ प्री-स्कूल और द फ़ाउंडेशन स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वार्षिक बाल दिवस कार्निवाल धूमधाम के साथ संपन्न हुआ, जिसमें अभिभावकों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में लगाए गए रिंग टॉस, बॉल टॉस, शूटिंग, टेल द डोंकी, हिट द पिरामिड, स्नेक्स एंड लैडर्स और लाइट द कैंडल्स जैसे खेल आकर्षण का केंद्र रहे। ट्रैम्पोलिन और बाउंसिंग कैसल बच्चों के सबसे पसंदीदा आकर्षण बने रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...