रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर सोमवार को अभियान चलाया गया। एसआईबी की टीम और आरपीएफ रांची पोस्ट के नन्हे फरिश्ते की टीम को गुप्त सूचना मिली कि बाल तस्करी हो रही है। रविवार को रांची स्टेशन में विशेष निगरानी रखी गई। लोहरदगा-रांची मेमू पैसेंजर ट्रेन से एक संदिग्ध व्यक्ति तीन नाबालिग बच्चों के साथ मिला। सभी नाबालिग असुर जनजाति समुदाय से थे और उन्हें आरोपी जगतपाल उरांव अगरतल्ला ले जाने वाला था। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सभी नाबालिग को रांची लाने की जिम्मेवारी दी गई है। इस एवज में उसे पांच हजार रुपये दिए गए थे। वह पहले भी ऐसी गतिविधियों में शामिल रहा है। औपचारिकता पूरी करने के बाद सभी को सोमवार को एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रांची को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...