मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बाल संरक्षण आयोग की सदस्य शीला पंडित ने सोमवार को बाल गृह, विशिष्ठ दत्तक केंद्र और जूविनाइल गृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाल गृह में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। वह सबसे पहले खबड़ा स्थित विशिष्ठ दत्तक केंद्र गईं। वहां उन्होंने प्रभारी अनुपमा से केंद्र में रह रहे बच्चों का हाल जाना। उन्होंने पूछा कि केंद्र का भवन किराए का है या अपना। इस केंद्र के बारे में आसपास के लोगों को जानकारी है या नहीं। इसके बाद उन्होंने वहां की रसोई और खाने के सामान का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि विशिष्ठ दत्तक केंद्र में दो बच्चे विशेष थे। इसके अलावा दो बच्चे काफी छोटे थे। एक बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र गया था। उन्होंने निरीक्षण के दौरान केंद्र में रखे फ्रीज को भी देखा। इसके अलावा उ...