प्रयागराज, जुलाई 23 -- सरस्वती विद्या मंदिर माधव ज्ञान केंद्र, खरकौनी में बुधवार को बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई। दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के भैया-बहनों ने देश के क्रांतिकारियों को याद करते हुए अपने ओजस्वी भाषण से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम प्रमुख राधेश्याम आचार्य ने तिलक जी जैसी देशभक्ति, आत्म बलिदान एवं आत्म त्याग की भावना छात्रों में जागृत हो, ऐसे विचार से बच्चों को अवगत कराया। प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र ने तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...