रांची, जून 25 -- रांची। बाल कृष्ण प्लस टू स्कूल में बुधवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही स्कूल प्रबंध समिती की भी बैठक हुई। इसमें स्कूल नामांकन, उपलब्धियों और योजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान 10वीं और 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्या दिव्या सिंह ने कहा कि अभिभावकों के समक्ष बच्चों को सम्मानित कर उन्हें शिक्षा में सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया। अभिभावकों ने शिक्षा में हर तरीके से सहयोग करने की बात कही। प्राचार्या ने कहा कि स्कूल के शिक्षक आगे और बेहतर परिणाम के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...