लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ, संवाददाता। कुपोषण के खिलाफ प्रदेश में चलाई जा रही मुहिम को बढ़ाते हुए बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने सोमवार को संभव अभियान 5.0 की शुरूआत की। लखनऊ के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने दीप जलाकर अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने पिछले संभव अभियानों में बेहतरीन काम करने वाले जनपदों श्रावस्ती, वाराणसी, उन्नाव, फर्रुखाबाद, चंदौली के जिला कार्यक्रम अधिकारियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मानकली, सरिता देवी, रजनी अवस्थी, चंद्रमुखी, सुजाता कुशवाह को सम्मानित किया। विभागीय मंत्री ने कहा कि बच्चों, गर्भवतियों, महिलाओं और धात्री माताओं की सतत निगरानी, रियल टाइम डाटा कैप्चरिंग के साथ ही मजबूत विभागीय समन्वय से ही इस अभियान को हम सार्थक बना सकेंगे। हमारी प...