रांची, जुलाई 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर की ओर से बाल कांवर यात्रा (27 जुलाई) की तैयारी जारी है। बुधवार को परिधान का विमोचन किया गया। बताया गया कि बाल कांवर यात्रा 27 जुलाई को नक्षत्र वन, राज्यभवन के समीप से रातू रोड होते हुए पहाड़ी मंदिर पहुंचेगी। यहां महाकाल बाबा पर जलाभिषेक करेंगे। जलाभिषेक करने वाले बच्चों की उम्र 5 से 12 वर्ष के बीच होगी। इस साल जीवंत झांकियां भी निकाली जाएंगी। इसमें ढोल-नगाड़ा, डीजे-ताशा के साथ बाल शिव रथ पर सवार होकर चलेंगे। महासमिति के अध्यक्ष राजेश साहू, प्रवक्ता बादल सिंह ने बताया कि इसमें शामिल होने के लिए 9431114482, 9334347352 नंबर जारी किया गया है। मौके पर रिवान्डो वर्मा (राजू), राम सिंह, संजना शर्मा, अर्चना मिर्धा, खुशबू गुप्ता, स्वीटी गुप्ता, मुरारी मंगल, देवाशीष...