रांची, जुलाई 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री शिव बारात आयोजन महासमिति की ओर से 27 जुलाई को बाल कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इसका निर्णय महासमिति की एक बैठक में लिया गया। यह यात्रा नक्षत्र वन, राजभवन के समीप से रातू रोड होते हुए पहाड़ी मंदिर में महाकाल बाबा पर जलाभिषेक के साथ संपन्न होगी। इसमें जलाभिषेक करने वाले बच्चों की उम्र 5 से 12 वर्ष के बीच होगी। इसमें कई जीवंत झांकियों का स्वरूप, ढोल नगाड़ा, डीजे, ताशा के साथ बाल शिव रथ पर सवार होकर चलेंगे। बाल कांवड़ यात्रा आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शुरुआती जीवन से ही सनातनी धर्म के प्रेरित कर धर्म को अपनाकर एक अच्छे नागरिक बनने का अवसर प्रदान करना। महासमिति के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने कहा कि इस साल का आयोजन बहुत ही विशेष और भव्य होगा। बैठक में प्रवक्ता बादल सिंह, मीरा गुप्ता, मुरारी म...