वाराणसी, दिसम्बर 18 -- वाराणसी। काशी सांसद बाल कवि सम्मेलन की जनपद स्तर की प्रतियोगिता गुरुवार को आयुक्त सभागार में आयोजित हुई। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के 148 विजेताओं ने प्रतिभाग किया। समापन पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, भाजपा महानगर अध्क्ष प्रदीप अग्रहरि, डीएम सत्येन्द्र कुमार और सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रत्युश चौरसिया और कौस्तुभ शुक्ला ने कविता पाठ किया। राज्यमंत्री ने 24 बच्चों को विजेता प्रमाणपत्र और मेडल का वितरण किया। साथ ही 03 विजेताओं को सम्पूर्ण थीम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को नगर निगम के सहयोग से क्रमश: 50 हजार, 30 हजार और 20 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...