एटा, मई 18 -- एटा। बाल कल्याण समिति की न्यायिक सदस्य पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। बचाने आए पति, बेटे की भी पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर के मोहल्ला महाराणाप्रताप नगर निवासी सुनीता कुलश्रेष्ठ पत्नी योगेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बाल कल्याण समिति में सदस्य न्यायिक के पद पर कार्यरत है। 16 मई को डयूटी करने के बाद घर पर आई। पति, बच्चों के साथ घर बैठी थी। विद्युत निगम से कर्मी गली में लाइट सही करने आये थे। बताया कि घर के सामने गीता पत्नी पवन गुप्ता रहती है जो दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगी। बोली लाइट पहले मेरी सही होगी। पीड़िता ने गाली देने से मना किया। दरवाजे पर चढ आई और पीड़िता पर हमला कर दिया। पति योगेश ने बीच-बचाव करने पहुंचे। पति के साथ भी गाली-गल...