जहानाबाद, अक्टूबर 6 -- करपी। निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के केयाल आंगनबाड़ी केंद्र भाग 01 पर पंचायत स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महिला पर्यवेक्षिका वर्षा कुमारी ने कहा कि सरकार बाल संरक्षण को लेकर काफी गंभीर है। बच्चों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है ताकि बच्चे का समुचित विकास हो सके। बैठक में मुख्य रूप से शामिल सत्येन्द्र शांडिल्य, सचिव विकास पथ विक्रम ने बाल कल्याण एवं उनके संरक्षण पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि बाल संरक्षण जिसमें बच्चों को शोषण, दुर्व्यवहार, उपेक्षा, हिंसा और हानिकारक प्रथाओं से बच्चों को बचाना है। साथ ही...