सीतापुर, मई 21 -- तंबौर, संवाददाता। बेहटा ब्लॉक में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज वर्मा झल्लर ने की। बैठक में किशोर न्याय अधिनियम 2015 के प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसमें बच्चों की देखरेख और संरक्षण के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया। विशेष रूप से विधि विरुद्ध कार्यों में शामिल बच्चों के कल्याण और पुनर्वास पर जोर दिया गया। बैठक में बीडीओ अरुण वर्मा, सचिव ओपी जायसवाल, ओमेंद्र वर्मा, आशीष और भारती शुक्ल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...