चक्रधरपुर, जून 13 -- राउरकेला, संवाददाता। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली और राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 30 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला के समापन समारोह पर घाटी 1857 के रूप में हुआ। सिविक सेंटर में आयोजित समापन समारोह में निदेशक प्रभारी (डीआईसी) आरएसपी सह अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी( इस्को स्टील प्लांट और दुर्गापुर स्टील प्लांट) आलोक वर्मा समारोह के मुख्य अतिथि थे, जबकि अध्यक्ष, दीपिका महिला संघति नम्रता वर्मा, सहायक प्रोफेसर और डीन अकादमिक (एनएसडी) प्रो. मोहम्मद अब्दुल कादिर शाह, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्व रंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एम पी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डा. जे के आचार्य, उपाधाक्षाएं (डीएम...