मेरठ, जुलाई 8 -- द अकेडमी एमएसएम स्कूल ने हम कदम नाट्य संस्था के बाल कलाकारों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सुधीर शर्मा, संस्थापक मास्टर स्कूल आफ मैनेजमेंट लोहियानगर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा हम कदम नाट्य संस्था के बाल कलाकारों ने मेरठ का इतिहास 1857 के दृश्य को दर्शाते हुए नाम रोशन किया। स्मिता शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली ने चिल्ड्रन थिएटर वर्कशॉप के लिए हौसला दिखाया और हम उसमें सफल भी हुए। सुमिति सिंह ने कहा बच्चों के इस तरह के कार्यक्रम के लिए स्कूल हमेशा तत्पर रहेगा। अतिथियों ने बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले बाल कलाकारों में आरव जिंदल, आयशा, अनंत जैन, दक्ष, आदि रहे। वहीं टेक्निकल टीम में ममता सिंह, हेमंत गोयल, गुलशन, रुबीना नूर, नजमा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...