पलामू, दिसम्बर 29 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। शहर के संत मरियम स्कूल के कांफ्रेंस के कॉन्फ्रेंस हॉल में बेल्ट ग्रेडिंग में पास हुए 20 बाल कराटेकारों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र कर प्राचार्य कुमार आदर्श ने सम्मानित किया। बेल्ट ग्रेडिंग में उज्ज्वल राज को बैंगनी बेल्ट, शुभम कुमार सिंह एवं लाडली कुमारी को हरी बेल्ट प्रदान की गई। वहीं ऋतुराज, अनिकेत कुमार, अनुराग कुमार, शहजाद हसन, हर्ष मेहता, आदित्य वर्द्धन, युवराज कोरवा, उजाला कुमारी, प्रियांशु चंद्रवंशी एवं चंचल कुमार को नारंगी बेल्ट दी गई। इसके अतिरिक्त सत्यम उरांव, सूर्य प्रकाश, सचिन कुमार, सुरजीत राज, सत्यम चंद्रवंशी, नारद यादव एवं अमित कुमार को पीली बेल्ट प्रदान की गई। प्राचार्य ने कहा कि कराटे न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है, बल्कि आत्म-रक्षा एवं आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है।

हिंदी ह...