सीतापुर, सितम्बर 13 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली कस्बे में बच्चे के बाल कटाने गए बच्चे के पिता व नाई में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद में नाई ने बच्चे के पिता पर अस्तुरा मारा। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली इलाके के ग्राम गिरधरपुर निवासी 28 वर्षीय विजय कुमार पुत्र मोहन लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वो कस्बे के बिसवां चौराहे के पास स्थित नाई की दुकान पर अपने बच्चे के बाल कटाने गया था। बाल कटाने के पश्चात नाई ने बाल कटाई के ज्यादा पैसे बताए। उसी को लेकर विवाद हो गया। उसी दौरान नाई ने बच्चे को दुकान के बाहर धकेलते हुए बच्चे के पिता के सर पर अस्तुरे से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उसे स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ...