बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- नगर क्षेत्र में कुछ युवकों ने एक दुकान पर बाल कटवाते युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला लक्ष्मी नगर निवासी हेमंत कुमार वाष्र्णेय ने तहरीर देकर बताया कि 23 नवंबर की दोपहर उनका पुत्र समर्थ एक धर्म कांटे के पास दुकान पर बाल कटवा रहाथा। तभी वहां पर आरोपी शरद राजपूत, धर्मेश गुर्जर, विवेक शर्मा आदि आए और पीड़ित के साथ गाली-गलौच एवं मारपीट कर उसे घायल कर दिया। मारपीट में समर्थ के कान में गंभीर चोट आई है। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित समर्थ को बचाया, जिसके बाद आरोपी उसे भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी युवक आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिनसे उन्हें जानमाल का खतरा बना हुआ है। नगर पुलिस ने आरोपि...