समस्तीपुर, नवम्बर 23 -- हसनपुर। पीसी हाई स्कूल पटसा में बाल उत्सव के अवसर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। प्रथम लीग मैच सातवीं तथा आठवीं कक्षा के बीच खेला गया। निर्धारित 12 ओवर में सातवीं कक्षा की टीम ने 64 रन बनाया। जिसके जवाब में आठवीं की पूरी टीम 58 रन पर ही सिमट गई। इस मैच में सातवीं कक्षा की टीम ने 6 रनों से विजय हुई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकुश कुमार को दिया गया। दूसरे लीग मुकाबले नवमी तथा दसवीं कक्षा के बीच हुआ। सर्वप्रथम दशमी कक्षा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 134 रन 12 ओवर में बना दिया। इसके जवाब में कक्षा नवमी की टीम 68 रन पर ही आउट हो गई। इस लीग मुकाबले में निरंजन कुमार ने सर्वाधिक 48 रन तथा दो विकेट लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...