समस्तीपुर, नवम्बर 21 -- हसनपुर। पीसी हाई स्कूल पटसा में बाल उत्सव के अवसर पर कबड्डी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम लीग मैच तीसरी चौथी कक्षा के बीच हुआ। दूसरा मैच पांचवी और छठी कक्षा के बीच हुआ। प्रथम मैच में चौथी कक्षा तथा दूसरे मैच में छठी कक्षा की टीम विजयी हुई। उनके बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें कक्षा छठी की टीम विजेता बनी। चौथी की टीम उप विजेता बनी। इसी तरह दूसरा लीग मैच सातवीं तथा आठवीं के बीच खेला गया। जिसमें आठवीं के छात्र विजयी रहे। दूसरा लीग मैच नवमी तथा दसवीं कक्षा के बीच हुआ। जिसमें दसवीं कक्षा विजय हुई। फाइनल मुकाबला आठवीं तथा दसवीं कक्षा के बीच हुआ जिसमें दसवीं कक्षा विजेता तथा आठवीं कक्षा के उप विजेता रहे। बालिका वर्ग में भी छठी कक्षा के विजेता तथा चौथी कक्षा उप विजेता बने। दूसरे ग्रुप में आठवीं की टीम उप विजेता तथा दसवीं...