देहरादून, फरवरी 25 -- बाल आयोग अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर गीता खन्ना ने मंगलवार को दोबारा चार्ज संभाला। सरकार ने नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक उन्हें दोबारा कार्यभार संभालने के आदेश सोमवार को किए थे। उनका कार्यकाल छह जनवरी को समाप्त होने के बाद से ही आयोग में अध्यक्ष का पद खाली पड़ा था। ऐसे में नए अध्यक्ष की नियुक्ति ना होने तक उन्हें दोबारा ये दायित्व दिया गया है। नंद की चौकी स्थित बाल आयोग के कार्यालय में दोबारा चार्ज लेने पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान आयोग सचिव डॉक्टर एसके बरनवाल,मनोवैज्ञानिक निशांत इकबाल, विधि अधिकारी ममता रौथाण और नितिन राणा सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...