पिथौरागढ़, जुलाई 13 -- पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कालेज जौलजीबी में पुलिस व जिला बाल कल्याण विभाग की संयुक्त टीम ने जागरूकता अभियान चलाया । शनिवार को थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस व जिला बाल कल्याण विभाग की टीम विद्यालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को बाल अपराध व साइबर अपराध की जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...