सहारनपुर, अक्टूबर 12 -- सहारनपुर। डीआईजी के निर्देश पर बाल अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इसके साथ ही सहारनपुर मंडल के जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में 916 बाल अपराधियों का सत्यापन किया गया है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में पूर्व पकड़े गए बाल अपराधियों के खिलाफ एक दिवसीय अभियान चलाया गया है। इसके तहत उनका सत्यापन करने के साथ ही वर्तमान की स्थिति भी देखी गई। इसके साथ ही पुलिस टीमों ने चेतावनी दी कि किसी बच्चे से काम कराया तो उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य रहा कि बाल अपराध और बच्चों के शोषण से संबंधित मामलों में लिप्त रहे अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा। ताकि भविष्य में किसी बालक से काम न कराया जाए। अभियान के लिए तीनों जिलों की प्रत्येक थानों पर विशेष टीम का गठन किया गया था। लोगों को दी हेल्प...