बदायूं, नवम्बर 8 -- बदायूं। थाना उसहैत पुलिस ने जघन्य अपराध में शामिल एक बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया है। यह कार्रवाई एसपी देहात के निर्देशन और सीओ उझानी के पर्यवेक्षण में की गई। थाना उसहैत क्षेत्र में छह नवंबर को दर्ज मुकदमा पॉक्सो एक्ट के तहत मामले की जांच की जा रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने वांछित बाल अपचारी को हिरासत में लेकर विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...