गंगापार, जनवरी 19 -- कोड़ापुर, संवाददाता। क्षेत्र की एक किशोरी की शिकायत, साक्ष्य संकलन व बयान के आधार पर नामजद बाल अपचारी को कोतवाली पुलिस ने अभिरक्षा में लेते हुए विधिक कार्यवाई की। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र की एक किशोरी द्वारा कोतवाली फूलपुर में स्वयं के उत्पीड़न संबंधी शिकायती पत्र दिया था जिसमें उसके बयान व साक्ष्य संकलन के आधार पर नामजद बाल अपचारी पर विभिन्न धाराओं के साथ ही पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई तथा नामजद बाल अपचारी को कोतवाली क्षेत्र के मजार तिराहे से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...