चाईबासा, फरवरी 2 -- मझगांव। मझगांव प्रखंड के घोडाबंधा पंचायत भवन परिसर में प्रखंड स्तरीय बाल अधिकार सुरक्षा मंच का बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनोज हेंब्रम के द्वारा आयोजित की गई। मंच के उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य पूनम जेराई ने उपस्थित समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय तक लाना अति आवश्यक है. विद्यालयों में शिक्षक की कमी भी बड़ी समस्या है इसके लिए बाल अधिकार सुरक्षा मंच प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से पत्राचार एवं मिलकर प्रखंड क्षेत्र में शिक्षकों की कमी के भरपाई के लिए मांग करेगी. मंच का एक मात्र उद्देश्य की बाल अधिकार सुनिश्चित हो पाए. प्रखंड क्षेत्र में गठित गांव अस्तर के सभी बाल अधिकार सुरक्षा मंच ...