मेरठ, नवम्बर 20 -- मवाना। एएस इंटर कालेज मवाना में बुधवार को सच्ची सहेली व एसबीआई फाउंडेशन ने बाल अधिकार सप्ताह में बचपन उत्सव मनाया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली और छात्र-छात्राओं ने नारों के माध्यम से बताया कि हमें चाहिए शिक्षा, सुरक्षा, समानता , खेलकूद व मनोरंजन आदि का अधिकार चाहिए। एएस इंटर कालेज मवाना में सच्ची सहेली व एसबीआई फाउंडेशन ने बाल अधिकार सप्ताह में बचपन उत्सव पर छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। सच्ची सहेली और एसबीआई फाउंडेशन दोनों मिलकर बच्चों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं, जहां पर बच्चे खुलकर बात कर सके। प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी एवं प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह व सच्ची सहेली की तरफ से पारुल शर्मा, ममता शर्मा मौजूद रहे। नोडल अधिकारी निष्ठा, कोर्डिनेटर अंजू सिंह भी शामिल रही। ...