गाजीपुर, नवम्बर 15 -- गाजीपुर। उत्तर प्रदेश कोएलिशन के तहत बाल अधिकार सप्ताह के अवसर पर मुहम्मदाबाद ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्व. एसआर ज्ञानोदय इंटर कॉलेज, कठवामोह और चंद्रिका इंटर कॉलेज, चंद्रनेवरपुर में आयोजित गतिविधियों में बच्चों, अभिभावकों और समुदाय के सदस्यों ने हिस्सा लिया। ग्रामीण विकास और जनजागरण सेवा समिति के सचिव बृजेश कुमार ने बतायाकि कार्यशालाएं, जागरूकता बैठक और संवाद के माध्यम से बाल और किशोर कल्याण, सरकारी योजनाओं और सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया। कुल 323 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बच्चों के सुरक्षित, समान और सशक्त वातावरण में विकास पर जोर दिया। यूपीसीईजी का यह छह महीने लंबा अभियान किशोरियों के सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं की जानकारी तक पहुंचाने के लिए जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...