मुंगेर, दिसम्बर 7 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के गालिमपुर स्थित रविदास एवं मांझी टोला में शिक्षा एवं बाल अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बिहार दलित विकास समिति गोबड्डा के तहत सावित्री बाई माता समिति ने गीता कुमारी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक, जागृति गीत, प्रेरणात्मक संबोधन और रैली के माध्यम से बच्चों के चार मूलभूत अधिकारों, जीवन, सुरक्षा, सहभागिता और विकास के बारे में जानकारी दी गई। गीता कुमारी ने अपने संबोधन में बच्चों को गुड टच-बैड टच, महिलाओं के अधिकारों और शिक्षा के अधिकार के प्रति जागरूक किया। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के सुरक्षित भविष्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोगात्मक भूमिका निभाने की अ...