गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम। जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम लगेगी। शक्ति वाहिन संगठन और एमडीडी इंडिया की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी धर्मगुरुओं ने इसकी सराहना करते हुए समर्थन का हाथ बढ़ाया है। निदेशक निशि कांत ने कहा कि अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विभिन्न धर्मों के विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों से संपर्क किया गया। कोई भी बाल विवाह किसी पंडित, मौलवी या पादरी जैसे पुरोहित के बिना संपन्न नहीं हो सकता, उन्हें बाल विवाह के खिलाफ अभियान से जोड़ने का फैसला किया। इसके सकारात्मक नतीजों को देखते हुए उम्मीद कर सकते हैं कि अक्षय तृतीया पर गुरुग्राम जिले में एक भी बाल विवाह नहीं होने पाएगा। जिले में तमाम मंदिरों-मस्जिदों के आगे ऐसे बोर्ड लगे हुए जिन पर स्...