बलरामपुर, अक्टूबर 8 -- बलरामपुर। महर्षि वाल्मीकि जयंती अवसर पर श्रीराम जानकी मंदिर दुल्हापुर में एक दिवसीय धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने उपस्थित होकर अखंड रामायण पाठ का समापन कराया। आयोजन के मुख्य अतिथि नपाप अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है और नई पीढ़ी को अपने सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का अवसर मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...