पटना, दिसम्बर 10 -- समाज सेवी और रिटायर आईपीएस वाल्मीकि शरण शर्मा के 88वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को नि:शुल्क मेडिकल कैम्प बोरिंग रोड में लगा। साथ ही इस मौके पर उनकी छोटी पुत्रवधू अधिवक्ता रश्मि सिंह ने पांच गरीब बच्चों की पढ़ाई के खर्च के लिए हर साल दो लाख की राशि देने की घोषणा की है। इस अवसर पर ब्रिगेडियर विजय, रिटायर मुख्य आयकर आयुक्त मोहन कुमार सिंघानिया के अतिरिक्त वाल्मीकि शरण शर्मा के छोटे पुत्र वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमिताभ, पौत्र आदित्य और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...