टिहरी, जून 1 -- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि हालिया अतिवृष्टि से प्रभावित बाल्मिकी बस्ती के सभी सफाई कर्मी सुरक्षित और स्वस्थ हैं। किसी भी जल जनित रोग की पुष्टि नहीं हुई है। सीएमओ डॉ. श्याम विजय के नेतृत्व में जिला अस्पताल की टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण और पर्याप्त दवाओं का वितरण किया गया। डीएम ने बताया कि नगर पालिका की मदद से बस्ती में सफाई व्यवस्था समय से बहाल की गई। आपदा प्रभावित परिवारों को राहत किट और कंबल भी वितरित किए गए। पांच प्रभावित परिवारों को नगर पालिका के सामुदायिक भवन में तीन दिन तक राहत शिविर में ठहराया गया, जहां भोजन, बिस्तर, बिजली, पानी और शौचालय जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इसके अलावा 29 परिवारों को Rs.5-5 हजार रुयये की की अहेतुक राहत राशि भी त्वरित रूप से प्रदान की गई। डीएम ने कहा कि प...