बिजनौर, मई 14 -- खेत में खाद बिखेर रहे किसान पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले से किसान घायल हो गया। किसान के बेटे ने साहस दिखाते हुए बाल्टी लेकर ही गुलदार से भिड़ गया। जिस पर गुलदार भाग गया। घायल अवस्था में किसान को सीएचसी में भर्ती कराया। मंगलवार सुबह ग्राम फुलसंदा खाकम निवासी जय सिंह सैनी पुत्र मोहन सिंह अपने लल्लावाला व ढकौली के नहर वाले रोड साइड स्थित खेत में खाद बिखेर रहा था। बताया जाता है कि किसान जय सिंह की पत्नी और पुत्र नवनीत घास काट रहे थे। इसी दौरान खेत से अचानक निकले गुलदार ने किसान पर हमला कर दिया। किसान पुत्र नवनीत ने साहस दिखाते हुए गुलदार बाल्टी से गुलदार पर वार किया। जिस पर गुलदार वापस खेत में भाग गया। गुलदार के हमले से किसान गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। गुलदार क...